बिलासपुर। ड्रग विभाग ने अनियमितताओं के चलते दो मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ड्रग विभाग की इस कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया। जानकारी अनुसार ड्रग विभाग ने जिले के भोट, लाला का बाग और बिलासपुर क्षेत्र के पांच से अधिक मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण किए। जहां दवा के रखरखाव, कालातीत औषधियों के शेडयूल, एच 1 की औषधियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई।
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने नगर के दो मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट न होने से ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 रूल्स 1945 के नियमों के अनुपालन न करने पर उनके लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया। इनमें सैनी मेडिकल स्टोर मोहल्ला भट्टी टोला व सिंह मेडिकल स्टोर पंजाबी कॉलोनी बिलासपुर हैं।