संबलपुर। उड़ीसा के संबलपुर से होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है। नशे की खातिर कफ सिरप का अवैध कारोबार करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिस ने शहर को हैरान कर के रख दिया है।

बताया गया है कि कफ सिरप का अवैध कारोबार करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को खेतराजपुर पुलिस ने बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में संबलपुर बड़ाबाजार के हल्दी मिलपाड़ा निवासी वेदव्याल पाढ़ी, पठानपाड़ा निवासी अमित कुमार साहू, मोदीपाड़ा निवासी रूपेश कुमार मुंशी एवं भूतपाड़ा निवासी मोहम्मद जमील शामिल हैं।

इस गिरोह के पास से कफ सिरप की 442 बोतल, एक लीटर की 12 मिलावटी कफ सिरप, 440 नशा की गोली, पेपर ग्लास, नगद 3300 रुपये और एक वैगनआर कार जब्त की है।

पुलिस ने अपनी कार्रवाई को लेकर कहा है कि बुधवार शाम को खेतराजपुर पुलिस महानदी तट के रग रोड में गश्त पर थी। तभी बुर्ला की ओर से आ रही वैगनआर कार को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से बड़ी खेप में अवैध कफ सिरप सहित अन्य सामग्री बरामद कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।