Heart operation: हाल ही में दिल्ली में एक 79 वर्षीय शख्स को हार्ट अटैक आया था। इस शख्स को पहले से ही डायबिटीज और एनीमिया जैसी समस्यायें थी। मरीज के हार्ट में 90 प्रतिशत आर्टरी ब्लॉकेज था। केवल 30 प्रतिशत हार्ट ही काम कर रहा था। मरीज की हालत और उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का (Heart operation) अनोखा तरीका खोज निकाला। डॉक्टरों ने बिना चीरा लगाए और बेहोश किए बिना मरीज के हार्ट का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।
दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल में हुआ हार्ट का आधुनिक ऑपरेशन (Heart operation)
दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा इस आधुनिक ऑपरेशन को किया गया। मरीज के हाथ की आर्टरी के जरिए डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को किया। पूरे ऑपरेशन के दौरान मरीज को बेहोश नहीं किया गया। अस्पताल में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इस संबंध में बताया कि अस्पताल में जब मरीज को लाया गया था तब उन्हें छाती में दर्द के साथ सांस न लेने की परेशानी हो रही थी। उनकी उम्र को देखते हुए तीन आधुनिक तकनीकों से एक साथ इलाज किया गया।
दुनिया का सबसे छोटा आर्टिफिशियल हार्ट सपोर्ट मरीज को लगाया
इस सर्जरी के दौरान में दुनिया का सबसे छोटा आर्टिफिशियल हार्ट सपोर्ट मरीज को लगाया गया। इसके अतिरिक्त ऑपरेशन में बिटल आर्की टोमी बलून का प्रयोग किया गया। ये बैलून हार्ट की आर्टरी के कैल्शियम को कई सारे छोटे हिस्सों में काट देता है। तीसरी इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड किया गया। इस प्रक्रिया में कैमरे के माध्यम से मरीज के हार्ट को देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- इंडिया मेडटेक एक्सपो गांधीनगर में होगा आयोजित
डॉ पवन शर्मा ने बताया कि भारत में पहली इस आधुनिक तकनीक के माध्यम से हार्ट का ऑपरेशन किया गया है। बहुत ही चुनिंदा मामलों में इस तकनीक का उपयोग किया जाता है। इस ऑपरेशन के दौरान मरीज को बेहोश करने की आवश्यकता नहीं होती है। हाथों की नसों के माध्यम से सर्जरी की जाती है।