आगरा : कर्नाटक के बेलगामी से ड्रग विभाग ने आगरा के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की है। यह छापेमारी नकली स्टेरॉयड मामले में की गई है।

मेडिकल स्टोर पर टीम ने कई घंटे तक इंजेक्शन की खरीद और बिक्री के बिल के रिकार्ड खंगाले। स्टोर संचालक 680 इंजेक्शन का बिल मौके पर नहीं दिखा सका। जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक को नेटिस देते हुए सात दिन का समय दिया गया है।

जानकारी अनुसार कर्नाटक की कंपनी से फार्मा ने 2600 सौ डेकाडुराबोलिन 50 एमजी इंजेक्शन खरीदा था। जिसकी जांच के सिलसिले में टीम यहां आई थी। टीम ने इसी कड़ी में मुबारक महल फव्वारा राजू ड्रग हाउस पर जांच की।
फार्मा संचालक ने यह इंजेक्शन कहां से खरीदे औऱ इसकी जांच की। इसी दौरान 680 इंजेक्शन के बिल नहीं दिखा सका। जिसके बाद नोटिस देकर सात दिन में बिल तलब किए हैं।

इन इंजेक्शन पर जायडस कैडिला के रैपल लगा था, जिसके बाद जांच में भेजने पर पता चला की यह इंजेक्शन नकली है। 2021 जून को औषधि विभाग ने राजू ड्रग हाउस के मैनेजर रंजीत शर्मा और हॉकर राहुल के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से जांच चल रही है।