काशीपुर। प्रदेश के ओएसटी सेंटरों में इंजेक्शन से नशा लेने वाले लोगों का नशा छुड़ाने के लिये दी जाने वाली ब्यूप्रोनॉरफिन दवा एक हफ्ते से नहीं है। ऐसे में दवा नहीं मिलने से कई मरीज हाइपर हो रहे हैं और कई मरीजों को कमजोरी और अन्य दिक्कतें होने से ग्लुकोज भी चढ़ाया जा रहा है। वहीं काउंसलर दवा न मिलने पर मरीजों को दोबारा नशा शुरू न करने के लिये जागरुक कर रही हैं। ओएसटी केंद्र काशीपुर के काउंसलर -नीता पंत के मुताबिक मरीजों की काउंसिलिंग कर नॉर्मल मेडिसन लेकर कंट्रोल करने का प्रयास करने की सलाह दी जा रही है। साथ ही डॉक्टर से मिलकर सलाह लेने को कहा जा रहा है। मरीजों को दोबारा नशा शुरू न करने को जागरूक किया जा रहा है।

प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी में इंजेक्शन से नशा छुड़वाने के लिये राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा ओएसटी केंद्र खोले गये थे।जहां ऐसे लोगों की काउंसिलिंग कर रोजाना ब्यूप्रोनारफिन दवा निशुल्क खिलाई जाती है। काशीपुर में सरकारी अस्पताल परिसर में ओएसटी केंद्र खोला गया। जहां 207 मरीज पंजीकृत हैं। वर्तमान में 70-80 मरीज रोज दवा के लिए केंद्र पहुंचते थे। प्रदेश के अधिकांश ओएसटी सेंटरों में दवा समाप्त हो चुकी है। वहीं काशीपुर ओएसटी में भी आठ जून से दवा समाप्त है। डिमांड भेजने के बाद भी अभी तक दवा नहीं पहुंची है। अभी फिलहाल दवा आने की कोई संभावना भी नहीं दिख रही है। ऐसे में मरीजों की दिक्कतें और बढ़ सकती है।