यमुनानगर। फर्कपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल का जखीरा पकड़ा है। थाना प्रबंधक दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि एएसआई बलदेव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विष्णु नगर चुंगी पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक एक्टिवा सवार व्यक्ति वहां पहुंचा। शक के आधार पर उसकी स्कूटर की तलाशी ली तो डिग्गी से 544 कैप्सूल कारवोन स्पास प्लस बरामद हुए। इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी गई, जिसने मौके पर आकर मामले को देखा। डीआई की रिपोर्ट के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह एक्टिवा ओम पंजेटा नामक व्यक्ति की है। वह गाबा पैलेस के पास रिपेयर की दुकान करता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।