मुंबई: फर्जी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों का नाम जुबेर इश्तियाख शेख और अल्फेज नजमी खान है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने जिले प्रतापगढ़ के एक डॉक्टर के जरिये ये फर्जीवाड़ा कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, ये लोग सिर्फ उन्हीं लोगों को निशाना बनाते थे, जिन्होंने वैक्सीन की सिर्फ पहली डो़ज ली होती थी.
गिरोह के सदस्य सिर्फ एक डोज लिए लोगों की लिस्ट से उनके कोराना वैक्सीनेशन नंबर पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाया करते थे. सर्टिफिकेट बना लेने के बाद ये लोग दूसरों को बेच देते थे.