रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अब नशे का कारोबार सडक़ों पर घूम-घूम कर किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने स्टेशन चौक में नशीली इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ है।
आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में दवाई व बिक्री की रकम सहित बाइक को जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन चौक रोड के पास एक व्यक्ति नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बेच रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई।
आरोपी की पहचान बरेन हलदर निवासी संजय नगर बैंक कालोनी बोइरदादर रायगढ़ के रूप में हुई है।