Hair transplant clinic: राजस्थान के कोटा में सिर पर बाल आने की गांरटी देने वाले एक हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक (Hair transplant clinic) को सील किया गया है। मौके से पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा अगले आदेश तक क्लीनिक को सील कर दिया गया। ड्रग विभाग की टीम ने मौके से कुछ दवाइयों के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।

सिर पर बाल आने के बजाय हुए फोड़े और फुंसी (Hair transplant clinic)

पीड़ित  मोहम्मद आरिफ खान की शिकायत पर क्लीनिक के खिलाफ ये कार्रवाही हुई। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते साल  17 नवंबर 2022 को क्लिनिक वालों ने बालों का इलाज किया था। जिसके लिए क्लीनिक ने 25 हजार रुपए लिए थे। क्लीनिक वालों ने 3 महीने में बाल वापस आने की बात कहीं। बाल नही आने पर 100 प्रतिशत पैसे वापसी की गारंटी लिखित में दी। आरिफ खान के सिर पर बाल आने के बजाय उसके फोड़े फुंसी हो गए। इसके बाद उसने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दी थी।

संपर्क पोर्टल 181 पर मिली शिकायत 

सीएमएचओ डॉ. जगदीश कुमार सोनी ने इस संबंध में बताया कि इस हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक की संपर्क पोर्टल 181 पर शिकायत मिली थी। जिस पर बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ घनश्याम मीना, दादाबाड़ी सीएचसी प्रभारी डॉ. हरीराम डागुर, आयुर्वेद एवं ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर क्लीनिक पर दस्तावेजों की जांच की। ड्रग विभाग की टीम ने वहां से दवाइयों के सैंपल लिए। ये क्लीनिक आयुर्वेदिक डॉक्टर दुष्यंत सिंह के नाम से संचालित है। क्लीनिक संचालक मौके पर नहीं मिले। मौके पर मिले डॉक्टर मोहम्मद जहीर क्लीनिक से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। फिलहाल के लिए क्लीनिक को सील कर बाहर एक मोटिस चिपका दिया गया है। दस्तावेज पेश करने पर क्लीनिक की आगे की कार्रवाई की गई। मोहम्मद जहीर दिसंबर महीने से क्लिनिक में जॉब कर रहे है।

ये भी पढ़ें-अस्पतालों में कोरोना पर होगी मॉक ड्रिल