Side effects of stale noodles: रात के बचे हुए खाने को फ्रिज में रखकर सुबह खाने की आदत यदि आपको भी है तो आज ही अपनी इस आदत को बदल डालिए। ये आदत एक दिन आपकी जान भी ले सकती है या फिर आप अपाहिज भी हो सकते हैं। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इसी आदत की वजह से एक लड़का अपाहिज हो गया। इस लड़के ने फ्रीज में रखा बासी नूडल्स खाया  (Side effects of stale noodles) उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों ने उसके पैर काट डाले।

बासी चिकन नूडल्स खाने से हुई गंभीर बीमारी (Side effects of stale noodles)

ladbible ने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी कि  जेसी नाम के एक छात्र के रूममेट ने रेस्टोरेंट से चिकन नूडल्स मंगवाया था। उसने बचे हुए नूडल्स को फ्रिज में रख दिया, जिसे जेसी ने अगले दिन सुबह में खा लिया। नूडल्स खाने के कुछ वक्त के बाद ही जेसी की तबीयत बिगड़ने लगी। जेसी को तेज़ बुखार आ गया और उसकी हार्ट रेट भी 166 बीट प्रति मिनट हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे बेहोश कर दिया। नूडल्स खाने से पहले जेसी 20 घंटे पहले स्वस्थ था, लेकिन नूडल्स खाकर उसे दर्द और उल्टी की शिकायत हुई और पूरा शरीर नीला पड़ गया।

ये भी पढ़ें- डॉक्टर के बजाय मेडिकल स्टोर संचालक से करवाया ऑपरेशन मरीज की हुई मौत, आरोपी फरार

 बैक्टीरियल इन्फेक्शन  हो गया 

जांच में सामने आया कि जेसी को बासी नूडल्स खाने से  बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया। उसकी किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था। साथ ही उसे सेप्सिस बीमारी हो गई, जो खून में तेजी से फैल रही थी। जेसी की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसकी घुटने के नीचे के पैर और हाथों की उंगलियों को काटना पड़ा। यदि डॉक्टर ऐसा नहीं करते तो ये संक्रमण पूरे शरीर में फैल जाता और उसकी मौत हो जाती। 26 दिनों के बाद जब जेसी को होश आया तो उसकी जिदंगी पूरी तरह से बदल चुकी थी वो अपाहिज हो गया था।