डॉक्टर के बजाय मेडिकल स्टोर संचालक से करवाया ऑपरेशन मरीज की हुई मौत, आरोपी फरार

डॉक्टर के बजाय मेडिकल स्टोर संचालक से करवाया ऑपरेशन मरीज की हुई मौत

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में डॉक्टर के बजाय मेडकिल स्टोर संचालक से ऑपरेशन करवाना काफी महंगा पड़ गया। खेजुरी बाजार में एक रहमान मेडकिल स्टोर के संचालक के द्वारा जिगिरिसड़ गांव के रहने वाले मुन्ना गुप्ता का हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान मुन्ना गुप्ता की मौत हो गई। मृतक का शव घर पहुंचाने के बाद परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। शव पहुंचने परिजन और स्वजनों ने मिलकर मेडिकल स्टोर पर जाकर खूब हंगामा मचाया। लेकिन आरोपी मेडिकल संचालक मौके से फरार हो गया।

शव को घर भेजवाकर आरोपी मौके से हुआ फरार (Ballia)

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना गुप्ता 15 दिनों पहले ही मेडिकल संचालक के झांसे में आ गया। उसने अपने हाइड्रोसील का ऑपरेशन स्पेशलिस्ट डॉक्टर से करवाने के बजाय मेडकिल संचालक के द्वारा करवा लिया। संचालक ने ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन करने के आधा घंटे के बाद ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी। चंद वक्त के बाद ही उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत पर संचालक के होश उड़ गए। उसने वाहन से मृतक के शव को उसके घर पर भिजवा दिया और खुद मौके से फरार हो गया। मृतक मुन्ना गुप्ता के बड़े बेटे साहू गुप्ता ने बताया कि वो अकेले ही मेडिकल संचालक के पास ऑपरेशन करवाने गए थे। परिवार के किसी भी सदस्य को साथ नहीं लिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से मामले की सारी जानकारी ली। मृतक की मौत से पूरे गांव पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त  कार्रवाही की मांग की है। बिना किसी अनुभव के मेडिकल संचालक ने मुन्ना गुप्ता का ऑपरेशन करके उसके जान ले ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- मेडिकल के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती सुसाइड की प्रवृत्ति, 10 सालों में 300 मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टरों ने खत्म की जिंदगी

 

 

Advertisement