सूरत (गुजरात)। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इन्टेलिजंस डिपार्टमेन्ट ने सूरत और वडोदरा में क्लीनिक संचालकों के यहां छापा मारकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी। जांच के बाद टैक्स चोरी का आंकड़ा बढऩे की आशंका है। डीजीजीआई, सूरत यूनिट ने जानकारी के आधार पर कुल आठ स्थानों पर छापा मारा था। इसमें सिटीलाइट क्षेत्र के गोयंका स्कीन केयर, मोटा वराछा के स्पर्श स्कीन एंड हेल्थ केयर क्लीनिक पर छापे के दौरान पता चला कि इन दोनों क्लीनिक के संचालकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था और बिना जीएसटी चुकाए सर्विस दे रहे थे। प्राथमिक जांच में करीब एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। क्लीनिक संचालक ने अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई शुरू की है। जीएसटी के नियम के अनुसार स्कीन ग्लोविंग, हेयर ट्रांसप्लान्ट, हेयर रिडक्शन, डार्क सर्कल आदि के क्लीनिक जीएसटी के दायरे में आते हैं। जांच के बाद टैक्स चोरी का आंकड़ा बढऩे की आशंका है।