नई दिल्ली। बुखार और शुगर की दवा के दाम महंगे हो गए हैं। इससे आपकी जेब पर असर पडऩा तय है। ड्रग प्राइज कंट्रोल अथॉरिटी की अनुमति के बाद दवा कंपनियों ने कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि का हवाला देते हुए दवाओं की कीमतों में दस फीसद तक की वृद्धि कर दी है। इस वृद्धि का भार सीधा आम जनता की जेब पर पड़ा है। शुगर, बीपी और थायरॉइड जैसी नियमित रूप से ली जाने वाली दवाओं के दाम बढ़ जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

बाहर की कंपनियों की भी वृद्धि

जानकारों के अनुसार, ड्रग प्राइज कंट्रोल अथॉरिटी के बाहर की कंपनियों ने भी दवाओं के दामों में वृद्धि की है, जिससे रोजमर्रा की दवाओं की कीमतों में ₹5 से ₹27 तक की वृद्धि हो गई है। उदाहरण के लिए, डायजीन 100 एमएल सिरप ₹7 महंगा हो गया है, ब्लड प्रेशर की दवा में ₹27 तक की वृद्धि हुई है, और बुखार की दवा जीरोडॉल एमआर की कीमत में ₹11 का इजाफा हुआ है।

नई और पुरानी दरें

दवा पुरानी दर— नई दर

पैन-40 ₹165 ——-₹170
रोसयुवास-10 ₹312 ——-₹339
एम्लोकाइंड एटी ₹49 ——–₹53
जीरोडॉल एमआर ₹108— —-₹119
विलजेम एमआर ₹19 रुपये —₹210