इंदौर। गुजरात की एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने साढ़े छह लाख से ज्यादा की दवाइयां जब्त कर आरोपी को कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार वडोदरा निवासी आशीष वाघेला ने शिकायत की थी कि सांवेर रोड पर श्याम नगर एन. एक्स निवासी कृष्णकांत मूंदड़ा की सिजा फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है। वह उनकी कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बना रहा है। इस दवा का ऑर्डर इंदौर की भी कंपनी ने लिया था। इसके बाद कंपनी ने उनके यहां की कंपनी जैसी दवाओं की पैकिंग और उनकी दवाओं के नाम पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया। कंपनी के अधिकारियों व डिटेक्टिव एजेंसी ने जानकारी निकाली तो नकली दवा बनाने का खुलासा हुआ।