रांची : झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. छापेमारी के दौरान दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप समेत कई प्रतिबंधित दवा बरामद हुई है.

पुलिस टीम ने कोरेक्स कफ सिरप और अल्पराजोलेएसम टेबलेट सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद किया. कार्रवाई करते हुए एक कोरोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर हरणाकुंडी गांव स्थित राजेश कुमार राय के घर छापेमारी की गई. इस दौरान कई प्रतिबंधित दवा समेत 35 कार्टन कफ सिरप बरामद हुआ है.

गिरफ्तार आरोपी ने प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार से जुड़े होने की बात स्वीकार किया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने मकान मालिक राजेश कुमार राय,सूरज कुमार गुप्ता और जुली कुमारी के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.