महराजगंज। नशीली दवा और अवैध दवाओं का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि मेडिकल स्टोरों, फार्मा कंपनियों के गोदामों से लाखों में नशीली और अवैध दवा बरामद की जा रही है। तो वहीं चौक थाना क्षेत्र के टीकर परसौनी चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से बेची जा रहीं डेढ़ लाख रुपये की दवाएं बरामद की गई हैं। मेडिकल स्टोर का बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। महराजगंज फरेंदा वन विभाग की टीम ने मंगलवार को कस्बे के एक आरा मशीन के गेट पर पिकअप लदी 12 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद किया है।

फरेंदा वन क्षेत्र के लेदवा गांव के पास ग्रामीण सागौन के पेड़ को काटकर कुछ लोग पिकअप पर लादकर कस्बे की एक आरा मशीन पर ले जा रहे थे। वह आरा मशीन के बाहर ही पहुंचे थे कि इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने लकड़ी से संबंधित कागजात मांगा लेकिन कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर वन विभाग ने पिकअप सहित लकड़ी को कब्जे में ले लिया। रेंजर फरेंदा विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत आनंदनगर के सभासदों ने पार्किंग शुल्क की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्रक सौंपा है।

संजय जायसवाल, ध्रुव वर्मा, उमा देवी, मनीषा, राजकुमार, इसरावती, सत्यभामा, सतीश ने पत्रक में कहा है कि 20 मार्च को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी लेकिन बोर्ड की बैठक नहीं हो सकी थी। मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से दवा बेचे जाने की शिकायत जिलाधिकारी के पास पहुंची थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक शिवकुमार नायक ने चौक थाना की पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर जांच-पड़ताल की। औषधि निरीक्षक ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख की दवा बरामद की गई है। साथ ही दो दवाओं का नमूना जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद औषधि अधिनियम के तहत अवैध रूप से दवा संचालित कर रहे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।