दौसा (राजस्थान)। मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर नशीली दवाइयां जब्त की गई हैं। आरोपी दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग की टीम ने की। छापामारी की सूचना से दवा विक्रेताओं में हडक़ंप मच गया। कई दवा दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकान बंद कर भाग गए।
यह है मामला
जानकारी अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम सुंदर दास मार्ग के पास खादी भंडार रोड पर स्थित धीरज अग्रवाल के मेडिल स्टोर पर पहुंची और जांच के दौरान नशीली दवाएं जब्त की। टीम आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक धीरज अग्रवाल को भी अपने साथ जयपुर ले गई।
नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर के इंस्पेक्टर बलवंत कुमार के नेतृत्व में दौसा पहुंची टीम के बलवंत कुमार ने बताया कि दवा दुकानदार को डिटेन किया है। उनसे मामले में संबंध में पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि जोधपुर में नशीली दवाओं की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद नारकोटिक्स विभाग की टीम प्रदेशभर में कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने दौसा में बुधवार को छापा मारा था।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से दौसा में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। इसके चलते युवा नशे के आदी बनते जा रहे हैं। शहर में रेलवे ओवरब्रिज, लालसोट रोड, खादी भंडार रोड इलाके सहित कई जगहों पर नशे का कारोबार परवाना चढऩे लगा है। नशीली गोलियां बड़ी मात्रा बिक रही हैं।