हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि अगर जिले में कहीं भी बिना लाइसेंस के दवा बिकती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जााएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी कहा कि वे यह तय करें कि दवा केवल दवाई की दुकान पर ही बिके।
उन्होंने कहा कि जिले भर में कई जगहों से ये शिकायत मिल रही है कि मणिहारी की दुकानों तक में दवा बिक रही है। ये ठीक स्थिति नहीं है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दवा के नाम पर नशा बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि ये हम सभी का दायित्व है कि युवा नशे की ओर ना जाए। इसको लेकर हम सब अपनी अपनी भूमिका अच्छे से निभाएं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कहीं भी नशे की दवा बिकने की सूचना मिले तो बेझिझक तुंरत कार्रवाई करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ और नगर परिषद के अधिकारियों से साफ कहा कि जिले भर में मच्छरों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करें। हालत ये है कि शाम के समय कोई बाहर अपने घर के लोन में बैठ नहीं सकता। मच्छरों को रोकने के लिए फोगिंग के साथ साथ एंटी लार्वा ओयल जगह-जगह डलवाएं और लोगों को भी मच्छरों से बचने के उपाय बताएं।