यमुनानगर : औषधि विभाग और पुलिस लगातार मिलकर नशे के खिलाफ आंदोलन चला रही है. इसी क्रम में टीम ने गांधी नगर थाना क्षेत्र के कैंप इलाके में स्थित एक दवा दुकान पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हई है.

प्रतिबंधित दवाइयां स्टोर से मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान 400 लोमोटिल टैबलेट, 50 प्रवेशन सपास कैप्सूल, 114 कोडिन सीरप, 100 सेल्चिडोल, 40 एसआर टैबलेट और कुछ अन्य दवाइयां बरामद हई. यह सभी दवाएं प्रतिबंधित है.

पुलिस ने आरोपी स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जिला औषधि नियंत्रक प्रवीण कुमार ने बताया कि स्थित आरव मेडिकोज पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की सूचना मिली थी. उसी आधार पर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया.