रोहतक। अगर आप किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे हैं तो सावधान रहें। दरअसल, इन दुकानों से खरीदी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिसिन मैन्यूफैक्चर्स, होलसेलर्स और रिटेलर्स की दुकानों में दवाओं का रख-रखाव ठीक तरीके से नहीं हो रहा है। स्टोरेज ठीक नहीं होने से दवा जहरीली हो सकती है। इस रिपोर्ट में ड्रग इंस्पेक्टरों की कमी को स्वीकारा गया है। नियमानुसार 200 केमिस्ट, 50 फैक्ट्री पर एक ड्रग इंस्पेक्टर जरूरी होता है। सोशियो इकोनॉमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार देश में बिक रही दवाओं का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। निर्माताओं से लेकर, होलसेलर्स और रिटेलर्स की दुकानों में भी दवाओं के रखरखाव की स्थिति संतोषजनक स्थिति से कोसों दूर है।