मोगा। ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने सर्राफा बाजार स्थित दो दुकानों पर औचक चेकिंग की। इस दौरान एक दुकान से संदिग्ध सौ टीके बरामद किए। ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता व अमित बांसल ने बताया कि उन्होंने शक के आधार पर सर्राफा बाजार स्थित गोरांक राम कनवर लाल की दुकान पर जाकर चेकिंग की, जहांं से 100 संदिग्ध टीके बरामद हुए। टीम ने टीकों के सैंपल लेकर सरकारी लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि दुकान से बरामद टीके बिना लेबल के हैं, जिसके चलते उनके बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि दुकान से जो टीके ड्रग्स विभाग की टीम को मिले हैं। अधिक मात्रा में भैंसों से दूध निकालने के लिए इस टीके का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा टीके सब्जी के पौधे में भी इस्तेमाल होते हैं। शाम को इसका इस्तेमाल करने से दूसरे दिन सब्जियां आकार में बड़ी हो जाती हैं। इनमें घिया, कद्दू, तोरी, फूलगोभी, बंदगोभी शामिल है।