केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के तहत “जीवन विज्ञान में अनुसंधान और विकास में अवसर औप नवाचार” विषयवस्तु पर चर्चा की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में घरेलू और वैश्विक बाजारों में दवा और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, पहुंच और वहनीयता सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक स्तर पर एक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र के रूप में भारतीय जीवन विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि जीवन विज्ञान क्षेत्र में वैश्विक मूल्य का एक बड़ा हिस्सा (6.65 ट्रिलियन अमेरीकी डॉलर के बाजार का लगभग 40 फीसदी) नवाचार-आधारित उत्पादों में निहित है। दवा की खोज और नवाचार को बढ़ावा देने से यह मूल्य खुलेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था में उद्योग के योगदान (हर साल निर्यात में अतिरिक्त 10-12 बिलियन अमेरिकी डॉलर) को भी बढ़ाएगा। इसके अलावा अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत के अंतर में बढ़ोतरी के लिए बड़ी संख्या में नौकरियां सृजित करेगा।

होम्योपैथ दवा से बन रही नकली शराब का भंडाफोड़

वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा पर व्यय में बढ़ोतरी, भारतीय मध्यम वर्ग के आकार में विस्तार, सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा को लेकर प्रतिबद्धता और योजनाओं, जैसे कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) व प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) आदि पर ध्यान देने से फार्मा और मेडटेक क्षेत्रों के लिए निरंतर मांग का रास्ता तैयार हुआ है।

बेहतर चिकित्सीय परिणामों की मांग, व्यक्तिगत डायग्नोस्टिक्स में रुझान, घर में उपचार, पहनने योग्य, टेलीमेडिसिन आदि ने अलग-अलग उत्पादों और सेवा के लिए संभावना तैयार की है। भारत अब वैश्विक मंच पर कदम रखने और उच्च मात्रा से उच्च मूल्य वाले उत्पादों की ओर बढ़ने के लिए तैयार है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मुख्य रुप से तीन क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है उनमें- उत्पाद विकास में नवाचार और अनुसंधान को सुविधाजनक बनाने के लिए नियामक ढांचे को सुदृढ़ करना। भारतीय नियामक अब नियामक प्रावधानों में संशोधन के साथ इस संबंध में वैश्विक सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

राजकोषीय और गैर-वित्तीय उपायों के मेल से नवाचार में निवेश को प्रोत्साहित करना, जिससे लाभकारी वित्तीय पोषण विकल्पों के साथ जोखिम का मिलान किया जा सके। उन्होंने कहा, “हम ऐसे हस्तक्षेपों की एक श्रृंखला देख रहे हैं, जो नवाचार के लिए वित्तीय पोषण की सुविधा प्रदान करेंगे, जैसे कि अनुसंधान और नवाचार में निवेश का समर्थन करने के लिए योजनाएं, अनुसंधान और नवाचार व्यय की प्रतिपूर्ति व अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उचित वित्तीय प्रोत्साहन की रूप-रेखा तैयार करना।”

अनुसंधान और विकास और नवाचार क्षेत्र में टिकाऊ विकास को लेकर एक मजबूत संस्थागत तंत्र के रूप में नवाचार और अंतर-क्षेत्रीय अनुसंधान का समर्थन करने के लिए एक सुविधाजनक इकोसिस्टम का निर्माण करना।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक दवाओं और फाइटो-फार्मास्यूटिकल्स को मुख्यधारा के सार्वजनिक संवाद और अभ्यास में शामिल करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए हालिया प्रयासों को भी रेखांकित किया। इस हिस्से में विकास ढांचे का रोजगार, कृषक समुदाय, उद्योग और अकादमिक क्षेत्र पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा।

बता दें कि इस बैठक का उद्देश्य एक सस्ते और सुलभ जीवन विज्ञान इकोसिस्टम को स्थापित करना, जीवन विज्ञान उद्योग की कमियों की पहचान करना, ज्ञान के आदान-प्रदान के अवसरों का विस्तार करना, अनुसंधान व विकास में नवाचार को प्रोत्साहित करना और जीवन विज्ञान उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता में बढ़ोतरी के लिए एक सुदृढ़ अनुसंधान और विकास और नवाचार इकोसिस्टम के निर्माण को लेकर निवेश के अवसरों की पहचान करना था।