श्रीगंगानगर (राजस्थान)। नशीली टेबलेट्स बेचने के लिए निकले तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं। जिले की रायसिंहनगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों से रायसिंहनगर में नशीली 1170 गोलियां जब्त की हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

सीआई ईश्वर प्रसाद के अनुसार उन्हें रायसिंहनगर में तीन युवकों के पास नशीली गोलियां होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके चलते पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने रायसिंहनगर के वार्ड 16 में दबिश दी। यहां पर मुन्ना पुत्र प्रह्लाद, मोनू पुत्र गंगाराम और तरुण पुत्र रमेश पर संदेह हुआ। तीनों युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 1170 नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी वार्ड 16 के ही वाले हैं। पुलिस इनके चौथे साथी की तलाश में जुटी है।