भागलपुर : जीरोमाइल थाने की पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मंसरपुर में ड्रग तस्कर प्रतिबंधित कफ सिरप और टेबलेट की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस मंसरपुर गांव में छापेमारी कर 1200 नशीले टैबलेट व 360 बोतल कफ सिरप के साथ इसी गांव के निवासी अनिल कुमार व माधव कुमार उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों तस्कर माल स्टोर कर अन्य छोटे-छोटे पैडलर को यह कफ सिरप व टैबलेट ऊंचे दामों मे बेचते थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जीरोमाइल पुलिस ने तीसरी बार नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मंसरपुर से छापेमारी कर लौट रही पुलिस ने दो युवकों को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनमें मुंगेर के आदर्श कुमार व मंसरपुर के आनंद यादव शामिल हैं। पुलिस की जीप को देख कर दोनों भागने लगे। लेकिन जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक कट्टा, दो मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस मिले। जीरोमाइल थानाध्यक्ष कौशल भारती ने बताया कि चारों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।