शहडोल (मध्य प्रदेश)। नशीली दवा की तस्करी का मामला पेड़ में आया है। दो महिलाओं समेत चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस कार्रवाई को ब्यौहारी थाना पुलिस और धनपुरी थाना पुलिस ने अंजाम दिया है।

यह है मामला

धनपुरी थाना क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली कि नशे का कारोबार करने वाली खातून बी घर के पीछे नशीली दवाएं बेचती है। सूचना के तहत पुलिस ने मौके पर दबिश दी और नशीली दवाएं बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी महिला पहले भी नशे के कारोबार में जेल की हवा खा चुकी है। फिलहाल, पुलिस इन दोनों मामले में कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

वहीं, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा रेलवे अंडर ब्रिज के पास स्कूटी पर सवार राजकुमारी पटेल के साथ यशवंत पटेल, पुष्पेंद्र पटेल दो ट्राली बैग में गांजा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिरप़तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 23 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया। इसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है।