कानपुर देहात : शहर में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाए जाने की शिकायत के बाद इसके खिलाफ अभियान चलाया गया । ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापेमारी करते हुए 80 हजार मूल्य का नकली दवाएं जब्त किया है।
अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर से टीम ने पांच नमूने संकलित करते हुए गुणवत्ताविहीन दवाओं को सीज कर दिया। मौके पर से टीम ने 80 हजार के करीब की नकली दवाएं बरामद की औऱ पांच दवाओं के सैंपल को इक्ट्ठा किया है। वहीं नकली दवा के मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी अनुसार मैथा तहसील के बाघपुर कस्बे में बिना लाइसेंस अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापेमारी की। रूरा निवासी संचालक मयंक कुमार व मोहित कुमार ने शटर गिरा भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम की सतर्कता से वह सफल नहीं हुए।
जांच के दौरान मेकोसेफ 200 टैबलेट व मेकोपाड नाम की नकली दवाएं बरामद हुईं। वहीं संचालक संबंधित दवाओं के बिल नहीं दिखा सके, जबकि इससे पूर्व भी ड्रग टीम की छापेमारी में नकली दवा बरामद होने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।