हनुमानगढ़। तलवाड़ा पुलिस व बीकानेर ड्रग इंस्पेक्टर ने मिलकर एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित 2200 टेबलेट व कैप्सूल बरामद किए है। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। यह छापामार कार्रवाई कुछ दिन पूर्व नशीली दवाओं सहित पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद की गई है। आरोपी युवक के तार बीकानेर में जुड़े होने के बाद वहां पहुंची तलवाड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार तलवाड़ा एसएचओ रघुवीर सिंह बीका व बीकानेर ड्रग इंस्पेक्टर शेखर चंद्र चौधरी पीबीएम अस्पताल के सामने मानक मेडिकोज पर रेड करने पहुंचे। पुलिस को देखकर मेडिकल स्टोर संचालक भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। मौके से पुलिस को 2200 के लगभग कैप्सूल व टेबलेट बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि टिब्बी पुलिस ने मांगीलाल पुत्र कानाराम मेघवाल से नशे में इस्तेमाल होने वाले 110 कैप्सूल बरामद कर एनडीपीएस में मामला दर्ज किया था। इसकी जांच तलवाड़ा एसएचओ रघुवीरसिंह कर रहे हैं। आरोपी को तीन दिन रिमांड मिलने के बाद पूछताछ में आरोपी ने उसके तार बीकानेर से जुड़े होने की बात कबूली थी।