चंडीगढ़। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन की डिस्पेंसरी और पानीपत के सिविल अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने दिल्ली में 1 डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और पानीपत में एक डॉक्टर, एक सफाई सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया। पानीपत अस्पताल के एमएस को सफाई व्यवस्था को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जबकि आयुष्मान भारत योजना के तहत पूछताछ केंद्र न होने पर कार्यवाहक सीएमओ व डिप्टी सिविल सर्जन को फटकार लगाई। अनिल विज ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन की डिस्पेंसरी में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अनिल अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी नितिश परवाल और फार्मासिस्ट एएस जिंदल को डयूटी में कोताही बरतने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दिल्ली से लौटते समय विज पानीपत अस्पताल पहुंचे। बाहर की दवाई लिखने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप व परिसर में गंदगी के ढेर मिलने पर सुपरवाइजर वैशाली को निलंबित कर दिया। जब विज ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) डॉ. आलोक जैन से टूटे टॉयलेट के बारे में पूछा तो एमएस ने कहा कि ये ठीक नहीं हो सकता। इस पर विज ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। मरीज को बाहर की दवाई लिखने व एक मरीज को सुरक्षा गार्डों द्वारा धक्के मारने के मामले में कार्यवाहक सीएमओ डॉ. नवीन सुनेजा से रिपोर्ट मांगी है।