झज्जर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट बेचने आए एक पुलिसकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो एमटीपी किट और 700 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपी राजबीर फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र के महिला थाने में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात है। गांव ढाकला के सीएचसी सेंटर में कार्यरत डॉ. अचल ने शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति गांव में एमटीपी किट बेचने के लिए आता है। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाया। जैसे ही आरोपी गांव ढाकला में सीएचसी सेंटर पर आया तो फर्जी ग्राहक महिला ने उससे संपर्क किया। उसने महिला को 700 रुपए में एमटीपी किट बेच दी। इशारा मिलते ही पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों काबू कर लिया। आरोपी जिले के गांव बिठला का रहने वाला है और छुट्टियों में यहां आया था। झज्जर के सदर थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।