औरंगाबाद (बिहार)। हमीदनगर से देवकुंड जाने वाले सडक़ मार्ग के किनारे बड़ी मात्रा में सरकारी दवा कूड़े के ढेर में मिली है। इन दवाओं में ओआरएस के पैकेट पाए गए हैं। पैकेट पर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2019 अंकित है। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा है। ग्रामीणों के अनुसार दवा तीन दिन पहले रात्रि में यहां फेंकी गई। जीवन रक्षक सरकारी दवा कूड़े के ढेर में फेंक देने से जहां एक ओर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी उजागर हुई है। चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुरेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि यह दवा किसने फेंकी, इस मामले की जांच कराई जाएगी। अगर इसमें अस्पताल का कोई कर्मी शामिल मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।