शिमला। हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन विभाग ने प्रदेश की 20 दवा दुकानों को नोटिस जारी किए हैं। यह कार्रवाई ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत अमल में लाई गई है। इनमें आठ दुकानों को नशीली दवा रिकार्ड सही तरह नहीं रखने पर नोटिस जारी किया गया है। अन्य 12 दुकानों को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की अवहेलना करते पकड़ा गया है। इसमें दुकान की स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा से ही नौ दवा दुकानों को नोटिस जारी किए गए हैं। बाकी ऊना, हमीरपुर, सिरमौर, किन्नौर, मंडी के केस हैं। जिला दवा निरीक्षक की इस कार्रवाई में दवा दुकानों के आगामी कार्रवाई में लाइसेंस रद्द किए जाएंगे, लेकिन पहले इन दुकानों के मालिकों से जवाब मांगे जाएंगे।