नई दिल्ली। खजूरी खास थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6.048 किलो मादक पदार्थ ट्रामाडोल बरामद किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उत्तर-पूर्व जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार, खजूरी खास थानाध्यक्ष पवन कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर रजनीकांत, एसआई नवीन व कुलदीप की टीम खजूरी खास में सरकारी स्कूल के पास पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी स्कूटी सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। युवकों ने भागने की कोशिश की, परंतु पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से ट्रामाडोल ड्रग्स के 39 हजार कैप्सूल बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ कल्लू और विक्की उर्फ हरमिंदर और गोला के रूप में हुई। उनकी निशानदेही पर लोनी, गाजियाबाद से अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। अंकित के कब्जे से 81960 कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों मिलकर इस गिरोह को चलाते थे। अंकित ड्रग्स को अपने संबंधों के जरिये मंगाता था। सुनील व विक्की देश में सप्लायर व अन्य लोगों को इस ड्रग्स को सप्लाई करते थे। मूलरूप से अमरोहा, यूपी निवासी अंकित (30) का परिवार लोनी, गाजियाबाद में रहता है। वह विभिन्न दवाइयों की दुकान पर काम करता था। इसलिए उसे दवाइयों की भी जानकारी है। वह कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए ड्रग्स की सप्लाई करता था। लोनी, यूपी निवासी सुनील (21) भी दवाइयों की दुकान पर काम कर चुका है। वह अंकित के संपर्क में आने पर ड्रग्स की सप्लाई करने लगा। वहीं, दिल्ली निवासी विक्की (21) भी दवाइयों की दुकान पर काम कर चुका है।