रुडक़ी। ड्रग कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने भगवानपुर क्षेत्र के आठ मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। टीम को एक मेडिकल स्टोर पर कुछ नशीली दवाएं मिली। इस पर उक्त मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। भगवानपुर क्षेत्र में ड्रग निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे में पहुंची और कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। टीम ने सभी मेडिकल स्टोरों में दवाओं के स्टॉक और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान टीम ने चुडय़िाला रोड स्थित बायो मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की। यहां पर टीम को नशीली दवाएं मिलीं। इस पर मेडिकल स्टोर सीज कर दिया गया। ड्रग निरीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों शिकायतें मिल रही थी कि कस्बे के मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवा बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। टीम लगातार मेडिकल स्टोरों पर जांच कर रही है।