बद्दी (हप्र)। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय फार्मा हेड राजेश गुप्ता ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री से दवा उद्योग से संबंधित चर्चा की और आने वाले बजट में एमएसएमई दवा उद्योग के विषय को लाने की बात भी कही। इसके अलावा नियमों के सरलीकरण का मुद्दा भी उठाया। अनुराग ठाकुर ने उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, ताकि हिमाचल का समग्र औद्योगिक विकास हो सके।
लघु उद्योग भारती के फार्मा विग के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में फार्मा उद्योग विभिन्न कारणों से संकट के दौर से गुजर रहा है और इसके उत्थान के लिए संस्था एकजुटता से कार्य कर रही है। हिमाचल प्रदेश में फार्मा उद्योगों के विकास की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश व केंद्र स्तर पर कुछ अड़चनें हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र से हमने पहले भी कई मुद्दे हल करवाए हैं और जो भी बाकी मुद्दे हैं उनको भी चरणबद्ध तरीके से हल किए जाने की जरूरत है। इस मौके पर फार्मा विग के सदस्य सतीश सिंगला और मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को बजट सेशन के दौरान एमएसएमई इंडस्ट्रीज के दल के रूप में आने का न्योता दिया और फार्मा लघु एवं मध्यम उद्योग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।