पूर्णिया (बिहार)। पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरप की 21 सौ बोतलें बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित कफ सिरप की एक खेप पूर्णिया से चंपानगर के रास्ते कचहरी बलुआ आने वाली है। सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कचहरी बलुआ के समीप चम्पानगर- कचहरी बलुआ मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक आटो को रोकर तलाशी ली तो उसमें फैन्सीडील नामक प्रतिबंधित कफ सिरप की 2100 बोतलें मिलीं। पुलिस ने तत्काल ऑटो को जब्त कर इसके चालक को हिरासत में ले लिया। पूर्णिया से पहुंचे ड्रग इन्स्पेक्टर ने दवा का सत्यापन किया है।