नई दिल्ली। देश में पहली बार दिव्यांग मरीजों के दांतों के इलाज के लिए स्पेशल सेंटर बनाया गया है। मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस की एक्सटेंशन बिल्डिंग के चौथी फ्लोर पर यह खास सेंटर बनाया गया है। इसे सक्षम क्लीनिक नाम दिया गया है। पहली बार किसी डेंटल हॉस्पिटल में दिव्यांग मरीजों के लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाया गया है। यहां इलाज और अन्य सुविधा के लिए स्पेशली ट्रेंड डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती की जाएगी। डेंटल कॉलेज की प्रिंसिपल और डायरेक्टर डॉक्टर संगीता तलवार ने कहा कि नई बिल्डिंग तैयार है। इसकी लॉन्चिंग एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।
इस सुविधा के बारे में डॉक्टर तलवार ने बताया कि दिव्यांग मरीजों को स्पेशल केयर की जरूरत होती है। कुछ लोग शारीरिक रूप से दिव्यांग होते हैं, कुछ मानसिक रूप से। मानसिक मरीजों के इलाज के लिए बहुत ही संयम की जरूरत होती है। बाकी मरीजों की तुलना में यहां इलाज की प्रक्रिया धीरे होती है। इसके लिए फैकल्टी, डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे देश में इस तरह की प्रैक्टिस कहीं नहीं है। डॉक्टर तलवार ने कहा कि अभी भी हम दिव्यांग मरीजों का इलाज करते हैं, लेकिन आम क्लीनिक में ही उनका भी इलाज होता है। अब एक पूरा सेंटर उनके लिए बनाया गया है, जहां डेंटल चेयर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक उनकी सुविधा को देखते हुए बनाया गया है।
डॉक्टर तलवार ने बताया कि लॉन्चिंग के बाद इलाज की सुविधा में अभी कुछ समय लगेगा। इसे अलग-अलग स्तर पर शुरू किया जाएगा। सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर डेंटल इमरजेंसी और ओरल स्क्रीनिंग की शुरुआत होगी। अभी पुरानी बिल्डिंग में एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर ही स्क्रीनिंग होगी, लैब की सुविधा मिलेगी। रेडियोलॉजी जांच भी यहीं की जाएगी।