कटिहार। अब सभी दवाइयों का लेखा-जोखा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। जिला से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक वितरित होने वाली दवाओं का लेखा-जोखा अब ऑनलाइन अपलोड होगा। हालांकि यह व्यवस्था पहले से ही लागू है, लेकिन इसका बेहतर क्रियान्वयन नहीं हो पाने से विभाग ने मामला संज्ञान में लिया है। दवाओं के भंडारण एवं वितरण की समीक्षा के दौरान राज्य कार्यालय ने प्रगति रिपोर्ट को दुरुस्त करने एवं इसमें तत्काल सुधार का निर्देश दिया था। इसे लेकर सिविल सर्जन डा. एपी शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर तक दवाओं की मांग, भंडारण व वितरण की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करने का निर्देश दिया गया। सीएस ने कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑनलाइन इंट्री की जवाबदेही संबंधित भंडारपाल को दी गई है। बता दें कि दवाओं की डिमांड, वितरण एवं स्टॉक हर हाल में अपडेट रखने का निर्देश दिया गया है। सीएस ने कहा कि अब दवाओं से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन होगा।