थानाभवन (उप्र)। ड्रग इंस्पेक्टर ने बिना बिल के दवा बेचने की शिकायत पर एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। ड्रग इंस्पेक्टर ने यहां से कई दवाओं के सैंपल भी लिए। छापामारी की सूचना पर आसपास के कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकानों के शटर बंद कर चले गए।
जानकारी अनुसार ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने थानाभवन कस्बे के मेन बस स्टैंड पर मौजूद मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर पर मौजूद कई दवाइयों को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर किसी ने मोबाइल की दुकान में मेडिकल स्टोर संचालन कर बिना बिल के दवाई बेचने और कुछ प्रतिबंधित दवाइंया बेचने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। मेडिकल स्टोर पर कुछ संदिग्ध दवाइयों को भी कब्जे में लेकर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे है। जिन दवाइयों के मेडिकल स्टोर पर बिल नहीं मिले उनकी सूची बनाई जा रही है।