गाजियाबाद। इमरजेंसी ड्यूटी छोडक़र घूमने गए फार्मासिस्ट को सस्पेंड करने पर हंगामा हो गया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में तैनात एक फार्मासिस्ट की ड्यूटी इमरजेंसी में लगी थी। इसके बावजूद वह इमरजेंसी से उठकर कहीं चले गए। इसकी जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने करीब एक सप्ताह पूर्व उसे सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने के बाद आरोपी ने मामले की शिकायत शासन से कर दी। शिकायत में कहा गया कि अस्पताल की सीएमएस को उन्हें सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है। शासन स्तर से मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इसके विरोध में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी वर्मा ने बताया कि हड़ताल के संबंध में सभी अधिकारियों को सूचना पत्र भेजे जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इमरजेंसी में स्टाफ का हर समय मौजूद रहना बेहद जरूरी है। अचानक कोई केस आने पर स्टाफ की गैरमौजूदगी में मरीज को परेशानी हो सकती है।










