देहरादून। औषधि विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दर्शनी गेट स्थित जनरल स्टोर में प्रतिबंधित ऑक्सीटॉक्सिन के इंजेक्शनों का जखीरा मिलने पर आरोपी दुकानदार जुगल किशोर को औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव और एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मास्क और सैनेटाइजर का अवैध भंडारण रोकने को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में औषधि निरीक्षक नीरज कुमार देहरादून, औषधि निरीक्षक हरिद्वार मानवेंद्र सिंह राणा और शहर कोतवाल शिशुपाल पाल नेगी की संयुक्त टीम ने पलटन बाजार, धामावाला और हनुमान चौक के आठ प्रतिष्ठानों और उनके गोदामों का औचक निरीक्षण किया। दर्शनी गेट पर व्यापारी जुगल किशोर निवासी पीएनटी कॉलोनी के यहां तलाशी में 1080 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। व्यापारी प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा सके। धारा चौकी प्रभारी शीशपाल राणा ने बताया कि बरामद इंजेक्शनों को बिना चिकित्सीय परामर्श के ना तो भंडारित किया जा सकता है और न ही बिना लाइसेंस के बेचा जा सकता है। इस मामले में बरामद इंजेक्शनों को जब्त करने के साथ व्यापारी जुगल किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया।