प्रयागराज (उप्र)। शहर के एक दवा व्यापारी समेत उसके पूरे परिवार को कोरोना संक्रमण हो जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि बीते 24 जून को दवा व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं उनके परिवार के छह सदस्यों के साथ ही उनके बहन-बहनोई और दो भांजों समेत कुल दस लोग संक्रमित मिले। दवा व्यापारी के परिवार में दस लोगों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद दवा व्यापारियों में दहशत और बढ़ गई है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लीडर रोड स्थित दवा मंडी में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर दहशत भरा माहौल है। इसी मंडी में दवा व्यापारियों के बीच रहने वाले इलाहाबाद ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन होलसेल के अध्यक्ष 24 जून को कोरोना पॉजीटिव मिले थे। इससे दहशत उस समय और बढ़ गई, जब दवा व्यापारी व इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के परिवार के छह और सदस्यों व चार रिश्तेदारों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इनमें उनकी 70 वर्षीय मां, पत्नी, भाई व दो बेटियां, भाई की पत्नी के अलावा उनकी बहन, बहनोई, एक भांजा व एक भांजी शामिल हैं। सभी लोग पिछले पांच दिनों से होम क्वारंटीन थे। अब ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जो दवा व्यवसायी व उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में रहे हैं।