अररिया (बिहार)। पुलिस ने शादी के लिए सजाई गई एक स्कार्पियो से 1920 बोतल नशीली दवा बरामद की है। पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। नशीली दवा की यह खेप पूर्णिया से जोकीहाट ले जाई जा रही थी। स्कार्पियो से बरामद दस्तावेज के आधार पर पता चला है कि यह कार बर्दवान जिला के अराफात नामक व्यक्ति की है। कार में जोकीहाट निवासी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। नगर थाना के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शादी के लिए सजी एक स्कॉर्पियो में नशीली दवा की खेप पूर्णिया से अररिया की ओर सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाके पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया तो उसका चालक स्कार्पियो को खड़ी कर भाग गया। कार की तलाशी में कई कार्टन मिले। कार्टन के अंदर 1920 बोतल एस कफ ब्रांड की नशीली दवा की बोतलें पाई गई। बरामद दस्तावेज के आधार पर चालक और वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।