बद्दी। बद्दी में वैक्सीन बनाने वाले पनेशिया बायोटेक कंपनी से सर्विस एरिया में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था। हालांकि आग शॉर्टसर्किट से लगी और फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में ही आग पर काबू पा लिया था लेकिन काफी नुकसान हो गया था । बद्दी में वैक्सीन बनाने वाली पनेशिया बायोटेक के सर्विस एरिया में अचानक आग लग लगी थी। कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड ने समय पर आग को बुझा दिया और पांच करोड़ रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया। आग को फैलता देख कर वर्धमान से भी फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था। उधर, कंपनी के संचालकों का कहना है कि आग से हुए नुकसान की जांच की जा रही है। बता दें कि आग लगते ही कंपनी ने अपना फायर टेंडर से आग बुझानी शुरू कर दी लेकिन आग को फैलता देखकर कंपनी के संचालकों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर अफसर कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में दो वाहनों के साथ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पानी और फॉम से आग पर काबू पाया। दोपहर बाद डेढ़ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग से एयर हैंडलिंग यूनिट की मशीनरी जल गई।