जोकीहाट। नशीली दवाओं का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। तो वहीँ प्रशासन लगातार इस कर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रहें है। बता दें कि लगातार भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ आरोपी की काबू किए जा रहे है। इसी कड़ी में महलगांव थाना पुलिस ने रविवार की रात चैकता पंचायत के रामपुर चौक के पास 198 बोतल नशीली दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।

नशीली दवा के कारोबारी अफजल टेकनी गांव का रहने वाला है। उसे पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया है। कारोबारी पूर्णिया जिले के रौटा बाजार से अपना घर टेकनी लेकर जा रहा था। महलगांव थाना के थानेदार जीवेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार युवक की तालाशी ली गई, जिसमें यह नशीली दवा बरामद हुआ। इस बीच उसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक ने अपना जुर्म भी कबूल करते हुए कहा है कि वे स्वयं इसका कारोबार करते हैं।