दुमका : झारखंड के दुमका में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक शिक्षक के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद किया है. आरोपी के पास से प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है.

पकड़ी गई प्रतिबंधित दवा अलग-अलग कंपनियों की है, जिनका नशे के रूप में प्रयोग किया जाता है. दवा में मुख्य रूप से alprazolam टेबलेट, eskof सिरप, onerax, codectuss सिरप शामिल है. जिसमें ज्यादातर एक्सपायर हो चुकी हैं.

छापेमारी करने टीम के साथ एसडीपीओ नूर मुस्तफा पहुंचे. पुलिस को काफी समय से यहां प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल की खबर मिल रही थी.

यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की. एक खेल शिक्षक के आवास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की है.

आरोपी शिक्षक की पहचान दुमका के हरनाकुण्डी मोहल्ले के निवासी राजेश राय के रूप में हुई है. उसके घर से काफी मात्रा में दवाएं बरामद की गई है. राजेश राय किसी खेल संघ से भी जुड़ा है.