कोडरमा : जिले की माइका गली में सील की गयी मेडिकल दुकान से सभी दवाइयां गायब हो गई, जिसके बाद आरोपी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक आवासीय भवन में संचालित दीपक बर्णवाल की मेडिकल दुकान में भी छापेमारी की थी। पिछले 9 फरवरी को पुलिस और विभाग द्वारा छापेमारी के बाद दुकान को सील किया गया था।
इस दौरान 2 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को सील भी किया गया. वहीं कई मेडिकल दुकानों पर भी कार्रवाई की गयी थी.
दुकान संचालक की पत्नी की उपस्थिति में तोड़कर दुकान की जांच की थी. जिसमें प्रतिबंधित दवाई और एक्सपायरी दवाई पायी गयी थी।
जब दुबारा ड्रग इंस्पेक्टर अर्चना खलखो 11 फरवरी को उक्त दुकान की जांच करने पहुंची तो, उन्हें जानकारी मिली की दुकान का ताला टूटा हुआ है।