वर्ल्ड मार्ट नेटवर्क कंपनी व आयुर्वेदिक दवाओं की एजेंसी देने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के बड़े कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. इसमें 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य संचालक फरार है.
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार, कंपनी एडवाइजरी कंपनियों की तर्ज पर चलाई जा रही थी. इसमें वर्ल्ड मार्ट कंपनी की एजेंसी देने और कमीशन पर आयुर्वेदिक दवाएं बेचने के नाम पर लोगों को निवेश के लिए उकसाया जा रहा था.
आरोपियों से तीन दर्जन मोबाइल, कम्प्यूटर व हजारों लोगों के नंबरों का डेटा मिला है. ये 12 हजार 500 रुपए लेकर उसे कस्टमर उपलब्ध कराने का झांसा देते थे, लेकिन जब कोई ये रुपए जमा कर देता तो उसे लालच देते थे कि 50 हजार जमा करने पर 15 हजार रुपए एक्स्ट्रा प्रॉफिट दिया जाएगा.
कई पीड़ितों से आरोपियों की कंपनी ने 62 हजार 500 रुपए लेकर उन्हें न तो कोई प्रोडक्ट दिया, ना ही एजेंसी दी. अभी आरोपी घनश्याम पाटीदार, देवराज चौधरी, उमेश मेहरा, अशोक पाटीदार, उज्ज्वल व्यास, रविशंकर और हर्षित राव सहित 14 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.