कोटा (कैलाश शर्मा) : लंबे समय से पेंडिंग चल रहे करोड़ों रुपये के भुगतान, भुगतान अटकने से कोटा मेडिकल संचालकों में रोष ,कोटा में मेडिकल स्टोर संचालकों के करोड़ों रुपये लंबे समय से है बकाया,संचालकों ने कहा- ना सिर्फ कोटा बल्कि पूरे प्रदेश में RGHS योजना के कई करोड़ बकाया, संचालकों के आरोप “नहीं सुनता विभाग में हमारी कोई” भुगतान के लिए कई बार कर चुके मेल,नहीं मिलता कोई जवाब