गुवाहाटी। नशीली दवा की तस्करी रोकने में पुलिस को सफलता मिली है। मौके से दो तस्करों को अरेस्ट कर 9 करोड़ रुपये कीमत की नशीली दवा जब्त की गई है।
यह है मामला
करीमगंज पुलिस और बीएसएफ-जी शाखा, करीमगंज ने संयुक्त अभियान चलाकर एक वाहन से 30 हजार नशीली याबा गोलियां जब्त कीं। संयुक्त सुरक्षा दल ने प्रतिबंधित पदार्थ ले जाने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद की गई नशीली दवा की कीमत नौ करोड़ रुपये मूल्य बताई गई है।
मुख्यमंत्री ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए असम पुलिस और बीएसएफ के प्रयासों की सराहना की। गौरतलब है कि याबा गोलियां मेथाम्फेटामाइन और कैफीन जैसे उत्तेजक पदार्थों का संयोजन है। इसे नशे के तौर पर इस्तेमाल में लाया जाता है।