जलालपुर (अंबेडकरनगर)। निजी अस्पताल को अवैध संचालन पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने पर जांच करने आई टीम के सामने यह राज खुला।

यह है मामला

वाजिदपुर निवासी राजीव की पत्नी अंशु को प्रसव पीड़ा के चलते नगर के श्यामा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसे रेफर किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके चलते मृतका के परिजनों ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में कागजातों की जांच की और अस्पताल सिर्फ ओपीडी के लिए ही पंजीकृत पाया गया। जबकि यहां आपरेशन और डिलीवरी केस भी किए जा रहे थे। पता चला कि सर्जरी एक राजकीय अस्पताल के चिकित्सक द्वारा की गई थी। इसके चलते टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।